शर्म आनी चाहिए गुटखा पान खाकर दीवार पर थूकने वालों को


यह एक बड़े शहर की वास्तविक वीडिओ है जिसमे हमारी भारतीय महिलाएॅं इमारत की दीवार पर पान और गुटखा खाकर थूके हुए गंदगी को अपने हाथों से साफ कर रही हैं। एह छोटा सा वीडियो हमारे समाज और देश की सोच और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है -


  • पान गुटखा खाकर कहीं भी थूकने वाले लोगों को ये पता क्यों नही होता कि उनकी फैलाई हुई ऐसी गंदगी को कोई अपने हाॅथों से साफ करता/करती है।
  • भारत मे देवी का दर्जा पा चुकी महिला इतनी मजबुर क्यों है कि उसको अपने ही समाज के लोगों की फलाई हुई एैसी और इससे भी बदतर गंदगी की सफाई करनी पड़ रही है और वो भी हाथों से। कहाॅं है आधुनिकता?
  • जब बड़े शहरों का ये हाल है जहाॅं पर आधुनिकता एवं विश्वस्तरीय सुविधओं की बड़ी बड़ी बातें की जाती हैं वहाॅ पर महिलाएॅं इस तरह से अपने हाॅथों से गंदगी साफ करती हैं तो आप कम विकशित शहरों और गाॅवों की महिलाओं की हालत का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं।

हो सकता है एह तस्वीर आपको हुछ हद तक आधुनिक लगे लेकिन देश में बहुत सी एैसी तस्वीरें है जो हमारे 21वीं शदी के भारत के पछिड़ेपन की कहानी बयाॅं करती हैं।

अगर आप के पास भी कोई इस तरह की सच्ची तस्वीर दिखे तो सेयर जरुर करिए, हो सकता है सरकार ही कोई ठोस कदम उठाए।

No comments:

Post a Comment